जो मुख्यमंत्री किसानों के बीच नहीं पहुंचा, वो उनकी समस्या क्या जाने: शिवराज

shivraj-attack-on-kamalnath

भोपाल। कांग्रेस के नेता चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि हमने किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। हम कह रहे हैं कि नहीं किया है। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछते हैं कि क्या हुआ तेरा वादा तो वे कहते हैं कि भूल गया सब कुछ, याद नहीं अब कुछ। मुख्यमंत्री कभी किसानों के बीच नहीं जाते हैं। उन्हें किसानों की परेशानियां कैसे पता चलेंगी। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनावी सभाओं में कही। 

चौहान ने कहा कि राहुल गांधी, दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सारे कांग्रेसी कह रहे हैं कि हमने पहले मामा को प्रदेश से रवाना कर दिया है और अब नाना को रवाना करेंगे। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि मामा और नाना जनता के दिलों में राज करते हैं, जनता के दिलों से कैसे रवाना करोगे। चौहान ने कहा कि अब प्रदेश की जनता मुझसे कह रही है कि मामा वापस आ जाओ, हमसे गलती हो गई। मैं कह रहा हूं कि जो गलती विधानसभा में की वह अब लोकसभा चुनाव में नहीं होनी चाहिए। इस बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। वे ही देश की सुरक्षा के साथ-साथ देश-प्रदेश की जनता की भी सुरक्षा करेंगे। गरीबों को उनका हक दिलाएंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, किसानों को उनकी उपज का दोगुना दाम दिलाएंगे और बुढ़ापे में किसानों को पेंशन भी देंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News