शिवराज के साथ किसने की शरारत, क्या है वायरल फोटो का सच

shivraj-fingh-fake-photo-viral-on-social-media-eating-non-veg

भोपाल। डिजिटल क्रांति के दौर में सबसे आसान है फर्जी फोटो वायरल कर किसी को भी निशाने पर लेना। और इस तरह की फर्जी मुहिम को और बल तब मिलता है जब इसमें चुनाव का तड़का लग जाता है। मध्यप्रदेश में भी 28 नवंबर को मतदान होना है। लिहाजा पूरे प्रदेश का सियासी पारा उफान पर है। फर्जी हो या असली विरोधी खेमे सोशल मीडिया के सहारे एक दूसरे पर गंभीर आरोप और छवि खराब करने की कोशिश में लगातार लगे हैं। इनका ताजा शिकार इस बार सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हो रहे हैं। दो दिन से लगातार उनकी एक तस्वीर वायरल हो  रही है। वह हेलिकॉप्टर में खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में जो थाली सीएम पकड़े हैं उसे यह कह कर वायरल किया जा रहा है कि जो चीज उनकी थाली में दिख रही है वह मासाहार है। 

दरअसल, इस फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इसको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जबकि सच यह है कि असली तस्वीर देश की प्रख्यात न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट अॉफ इंडिया द्वारा जारी किया गया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सब्जी खाते दिख रहे हैं। लेकिन ओछी राजनीति में आजकल एक दूसरे की थालियों में झांकने का चलन बढ़ गया है। राजनीति में गिरता स्तर इस तस्वरी के साथ साथ सोशल मीडिया पर हो रहे व्यक्तिगत हमले इस बात के गवाह हैं। जैसे ही चौहान की तस्वीर वायरल हुई उनकी कड़ी आलोचना की जाने लगी। इसमें कई दिग्गज भी शामिल रहे जिन्होंने बिना जांच किए ही चौहान पर उनके खान पान को लेकर सवाल खड़े कर दिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News