CM नहीं परिवार का सदस्य बनकर जनता की सेवा की, हार के लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार : शिवराज

shivraj-first-press-confrence-after-election-result

भोपाल| मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है| बहुमत के करीब रहकर सरकार बनाने में असफल रही भाजपा की हार के लिए शिवराज सिंह चौहान ने हार स्वीकार की है| शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव के नतीजों को लेकर मीडिया से बातचीत की और आगे की रणनीति बताई| इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में हुई हार के लिए कोई जिम्मेदार है तो मैं ही हूँ, इतनी अच्छी योजनाओं के बाद इतने प्रयास के बाद सफल नहीं हुए तो इसका दोष मुझमे में ही है| सभी सहयोगियों को ह्रदय से धन्यवाद|  उन्होंने ने कहा नई सरकार से आग्रह है जनता के कल्याण की योजनाओं में निरंतरता रहती है, जिस भाव से हमने योजनाएं बनाई, इन योजनाओं को वो ठीक ढंग से चलाये यह मेरा आग्रह है, व्यक्ति आते जाते रहेंगे, लेकिन लोगों के कल्याण की योजनाएं नहीं बदलनी चाहिए| जो वचन पत्र में वादे किये हैं, दस दिन में कर्जमाफ होना चाहिए मुझे विश्वास है| क्यूंकि राहुल गाँधी ने कहा अगर दस दिन में कर्ज माफ़ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे| वहीं शिवराज ने यह भी कहा कि विपक्ष भी अब दमदार है| प्रदेश के हित के लिए हमेशा साथ खड़ा होऊंगा| चौकीदारी करने की जिम्मेदारी हमारी है| हम चुप बैठने वालों में से नहीं है, हम आराम नहीं करेंगे| 

कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2003 से बीजेपी सरकार में आई| जहां उमा भारती और बाबूलाल गौर और फिर मैने प्रदेश में सरकार चलाने का प्रयास किया और  जनता के कल्याण का काम किया | जब सरकार हमने संभाली थीतब प्रदेश में स्थिती चिंता जनक थी लेकिन उसके बाद भी हमने प्रदेश का तेज गति के साथ सभी का विकास करने का प्रयास किया | हमने जनता के दर्द जो तकलीफ देखी उसको ही आधार बनाकर हमने लाड़ली लक्ष्मी . संबल जैसी योजनाएं बनाई | प्रदेश में अधोसंरचना का विकास किया| किसी का दिल दुखे यह मुझे गंवारा नही अगर प्रदेश के सादे सात करोड़ लोगों में से किसी को कष्ट हुआ हो तो क्षमा चाहता हु|  कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया उनके परिश्रम को प्रणाम, केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News