इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूल में हुए कार्यक्रम में छात्रों ने हुजूर की शान में पेश किए स्पीच

भोपाल। हजरत मोहम्मद (सअ) की जिंदगी के मुख्तलिफ पहलुओं से वाबस्ता स्कूली बच्चों ने कई तरह के काम्पटीशन में हिस्सा लिया। नात, कीरत और अपनी स्पीच से इस बात के लिए भी लोगों को अचरज में डाल दिया कि तालीम के साथ इस्लामी जानकारी सीखने की ललक भी बच्चों में कम नहीं है, बशर्त कि उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन मिल जाए। 

इंदिरा प्रियदर्शिनी हायर सेकंडरी स्कूल में गुरूवार को आयोजित सीरतुन्नबी काम्पटीशन में दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लेकर मौजूद लोगों के सामने अपनी मुहब्बत-ए-नबी से रू-ब-रू कराया। इस दौरान स्पीच, नात और कीरत के अलग-अलग तीन काम्पटीशन रखे गए थे। अलग-अलग आयुवर्ग के बच्चों ने इसमें शामिल होकर अपने फन, हुनर और जानकारी से लोगों की वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चों को प्रतीक चिन्ह और नगद पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य विधायक आरिफ मसूद थे। इस मौके पर काजी अजमत शाह मक्की, अतहर अली आदि भी मौजूद थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News