हिना कावरे के काफिले के साथ हुई दुर्घटना के पीछे नक्सली साजिश की आशंका, जांच की उठी मांग

suspect-Naxalite-conspiracy-behind-Hina-Kaveri-follow-vehicle-investigation-demand

भोपाल|  बालाघाट में रविवार रात को हुए हादसे में विधानसभा उपाध्यक्ष और बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हिना कावरे बाल-बाल बच गईं। इस हादसे में तीन पुलिस कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हुई है| अब इस हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका भी जताई जा रही है। हादसे की जांच की मांग भी उठी है| लेकिन खास बात यह हैं कि जांच की मांग भाजपा की ओर से आई है| 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने हिना कांवरे के काफिले के साथ हुई दुर्घटना की जांच एटीएस से कराई जाने की मांग की है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा है “सुश्री हिना कांवरे के काफिले के साथ बालाघाट में हुई भीषण दुर्घटना एवं सुरक्षाकर्मियों की मौत की जांच तत्काल ATS से कराई जाए।कहीं कांग्रेस सरकार आते ही मध्यप्रदेश में नक्सलवाद फिर से हावी तो नहीं हो गया “| वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कहा है कि हादसे के बीच अगर कोई साजिश है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच सरकार को करना चाहिए| उन्होंने कहा हादसा दुखद है, लापरवाही से अगर हादसे होते हैं तो इस लापरवाही से बचा जा सकता है, अगर इसके पीछे कोई साजिश है तो सरकार को इसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराना चाहिए|


About Author
Avatar

Mp Breaking News