कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है श्रीमद भागवत गीता की ज्ञाता

the-student-of-Convent-School-knower-of-Srimad-Bhagwat-Gita-

भोपाल। आज वो दौर है जब बच्चे सोशल मीडिया की दुनिया में गुम है| ज्यादातर बच्चे तो टेलीविजन और मोबाइल के बाहर अपना जीवन देखना ही नहीं चाहते| ऐसे में भोपाल के भेल में स्थित कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल में पढने वाली 15 साल की हरेप्रिया और 10 साल का कृष्णादास कथावाचक बन गए है| हरेप्रिया और कृष्णादास दोनों ही सगे भाई-बहन हैं और बीते तीन सालों से कथा और प्रवचन कर रहे हैं| दोनों भाई-बहन के हजारों अनुयायी है इस छोटी सी उमर में दोनों बड़े बड़े विद्दवानों को मात दे चुके हैं|

बीते तीन सालों में हरेप्रिया 15 और कृष्णादास 10 कथाएं और प्रवचन कर चुके हैं| जितनी शिद्दत से दोनों भाई बहन भगवान की भक्ती करते हैं .उतनी ही मेहनत से रोज पढाई भी करते हैं| दोनों बताते हैं कि उनके घर पिछले सात साल से टीवी नहीं है और टीवी की जगह 18 पुराण और 4 वेद रखे गए हैं| जिनके लगातार अध्यन से उन्हे इतना ज्ञान प्राप्त हुआ है| स्कूल की पढाई की तरह ही इन वेदों का भी रोज अध्ययन किया जाता है… साथ ही जब तक बहुत ज्यादा जरूरी नहीं होता दोनों फोन को भी प्रयोग नहीं करते हैं|


About Author
Avatar

Mp Breaking News