इस बार विधानसभा में नहीं दिखेंगे यह भाजपा विधायक, जानें क्या है वजह

these-BJP-senior-leaders-will-not-be-seen-in-mp-vidhansabha-2018

भोपाल। पंद्रहवीं विधानसभा में इस बार किसी भी दल की सरकार चुनकर आए, लेकिन कुछ ऐसे वर्तमान विधायक हैं। जिनके चेहरे अब देखने को नहीं मिलेंगे। यह वह सदस्य हैं जो बेहद पुराने और कई बार लगातार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचते रहे हैं। इनमें प्रदेश की सियासत का सबसे बड़ा नाम है पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर। वह लगातार 10 बार विधायक चुने गए। दूसरा नाम है कैलाश विजयवर्गीय, सांची से विधायक रहे गौरीशंकर शेजवार और मंत्री कुसुम मेहदेले जैसे पुराने चेहरे इस बार सदन में मौजूद नहीं रहेंगे। 

दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर कई अहम पदों पर रहें हैं। प्रदेश की राजनीति में उनका सिक्का चलता है। चाहें पार्टी संगठन हो या फिर संघ दोनों ही जगह उनकी पड़क है। हालांकि, कुछ दिनों से वह भाजपा में साइडलाइन कर दिए गए। उन्हें दो साल पहले गृह मंत्री पद से हटाए जाने के बाद इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया था। उनके स्थान पर उनकी बहू कृष्णा गौर भोपाल की गोविंदपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरीं हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News