इन सीटों पर उम्मीदवार तय करने में इसलिए देरी कर रही भाजपा

this-is-the-reason-why-BJP-delays-in-fixing-candidates-on-these-seats

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब तक 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है| लेकिन घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ लगभग दस सीटों पर विरोध से भाजपा में हड़कंप मच गया है| कुछ सीटों पर तो टिकट कटने से नाराज सांसदों ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है| जिससे बीजेपी के चुनावी समीकरण बिगड़ गए हैं| शेष आठ सीटों पर अब पार्टी फूंकफूंक कर कदम रख रही है| जिससे किसी प्रकार का विरोध सामने न आये| भाजपा को भितरघात का डर सता रहा है, यही कारण है कि उम्मीदवार तय करने में पूरा समय लिया जा रहा है| 

वहीं पार्टी हाईकमान प्रदेश में दिग्गज नेताओं की बगावत से नाराज है और प्रदेश नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर की है|  आधा दर्जन सांसदों का विरोध होने के बाद भी टिकट मिला, जिसके कारण स्थानीय नेताओं ने पार्टी के इस फैसले का विरोध किया है| अब जिन नेताओं ने इनके टिकट की सिफारिश की है, शीर्ष नेता प्रदेश के उन नेताओं से खासे नाराज हैं। यही वजह है कि हाईकमान बची हुई सीटों को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News