चुनाव प्रचार करने राजस्थान जाएंगे मध्यप्रदेश के ये दिग्गज नेता

this-veteran-leader-from-Madhya-Pradesh-will-go-to-Rajasthan-to-campaign-for-the-election

भोपाल/जयपुर।

राजस्थान में 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। दोनों ही दलों द्वारा किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। जीत के लिए बीजेपी-कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। यहां पार्टियों की जीत से ज्यादा उनके चेहरों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है। अगर बीजेपी सत्ता से बेदखल होती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उसके लिए बड़ा झटका तो होगा ही, उधर राज्य में पार्टी का चेहरा वसुंधरा राजे के लिए राजनीतिक अस्तित्व की चुनौती बढ़ जाएगी।चुंकी राजस्थान मप्र से सटा राज्य है। राजस्थान में 1993 के बाद से हर पांच साल पर सरकार बदलती रही है। सत्ता की अदला-बदली भाजपा और कांग्रेस के बीच होती रही है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस मध्यप्रदेश के नेताओं को राजस्थान भेजने की तैयारी में है, ताकी अपना पक्ष मजबूत हो सके। एक तरफ भाजपा है जो दूसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, वही पांच सालों से सत्ता से बाहर कांग्रेस वापसी के लिए आतूर है। दोनों सियासी दल उन नेताओं का भरपूर उपयोग करेंगे, जिनकी राजस्थान में रिश्तेदारी, संपर्क या लोकप्रियता है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस इन जिलोंं के बड़े नेताओं का उपयोग भी राजस्थान के सियासी समीकरण साधने में करने जा रही हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News