MP में फिर चली तबादला एक्‍सप्रेस, IAS-IPS समेत 29 अफसर इधर से उधर

transfer-again-in-madhya-pradesh-29-officers-new-posting-including-IAS-IPS

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद तबादला एक्सप्रेस चल रही है| नीचे से लेकर ऊपर बदलाव देखने को मिल रहा है| कई अधिकारियों को दो माह के भीतर दो-दो बार तबादला हो चूका है| राज्य शासन ने गुरूवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादले किये| जिसमे जिसमें 8 IAS, 7IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का नाम है| बता दें इस सूची में बड़े अफसरों के साथ ही 12 जिलों के जिला पंचायत सीईओ को भी इधर से उधर भेज दिया गया है| इसमें ग्वालियर के अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव को मंत्रालय उपसचिव बनाया गया है तो मुरैना की कार्यपालन अधिकारी सोनिया मीना को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधन संचालक बनाया गया है|

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों के तबादले किये हैं|  दिनेश श्रीवास्तव अपर कलेक्टर भोपाल को उप सचिव मंत्रालय, सोनिया मीणा जिपं सीईओ मुरैना को अपर प्रबंध संचालक पयर्टन विकास निगम, समीश कुमार एस जिपं सीईओ खरगौन को आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल, अनूप कुमार सिंह जिपं सीईओ भिंड को अपर कलेक्टर ग्वालियर, शीतला पटेल अपर कलेक्टर बैतूल को जिपं सीईओ देवास, रिशव गुप्ता जिपं सीईओ राजगढ़ को अपर कलेक्टर उज्जैन, क्षितिज सिंघल जिपं सीईओ बैतूल को जिपं सीईओ शाजापुर, सलोनी सिडाना जिपं सीईओ अनूपपुर को अपर कलेक्टर जबलुपर पदस्थ किया गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News