उर्दू अकादमी में अनियमितताओं की जांच छोड़ विदेश यात्रा पर गई महिला अधिकारी

urdu-academy-investigative-officers-went-to-abroad

भोपाल। मप्र उर्दू अकादमी में होने वाले आयोजनों के लेकर शायरों, अदीबों, मेहमानों को बुलाने, ठहराने, सम्मान राशि देने से सहित अन्य मामलों को लेकर की गई शिकायत के बाद विभाग ने इस जांच कराने का निर्णय लिया गया। संस्कृति विभाग द्वारा जांच कराने के लिए एक महिला अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। यह अधिकारी जांच छोड़कर निजी यात्रा पर विदेशी दौर पर निकल गई है। इधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि मप्र उर्दू अकादमी में चल रहीं वित्तीय अनियमितताओं को लेकर काफी समय से संस्कृति विभाग को शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर संस्कृति विभाग ने जांच के आदेश जारी किए हैं। मप्र संस्कृति परिषद ने विभाग की कनिष्ठ लेखाधिकारी लाजवंती अभिचंदानी को जांच अधिकारी बनाते हुए अकादमी में हुए गड़बड़झाले और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के निर्देश देते हुए सात दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया था, लेकिन जांच अधिकारी ने जांच छोड़कर निजी यात्रा पर गई हुई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News