कक्षा 11वीं में एक चौथाई प्रश्न आउट ऑफ सिलेबल, उर्दू विद्यार्थियों के साथ हो रहा छल

भोपाल। उर्दू विद्यार्थियों से लगातार किए जा रहे शिक्षा विभाग के छल ने स्टुडेंट्स के माथे पर इस साल भी शिकन डाल दी है। उर्दू के प्रश्र पत्र में एक चौथाई सवाल सिलेबल के बाहर के शामिल कर विद्यार्थियों को पसोपेश में डाल दिया है। जिम्मेदारों के रटे-रटाए जवाब, कि मानवीय गलती से हो गया, बच्चों को बोनस अंक देकर उनके रिजल्ट को सुधारने की कोशिश की जाएगी, पर बच्चों और उनके अभिभावकों का प्रश्न है कि परीक्षा केन्द्र से घर लौटते समय रास्ते में बड़ा तालाब भी पड़ता है, किसी बच्चे ने डिप्रेशन में आकर कोई आत्मघाती कदम उठा लिया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?्

कक्षा 11वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा का उर्दू का पर्चा इस बार फिर गल्तियों का अंबार लेकर आया। मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा में पूछे गए 100 अंकों के प्रश्रों में से करीब 23 अंक के सवाल सिलेबस के बाहर के थे। जिनके जवाब देना विद्यार्थियों के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव ही थे। विद्यार्थियों द्वारा आउट ऑफ सिलेबस आए प्रश्रों और बाकी प्रश्रों में मौजूद उर्दू की गल्तियों की तरफ पर्यवेक्षकों और परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी कर रहे अध्यापकों का ध्यान दिलाया तो उन्हें रटा-रटाया सा जवाब मिला, कि मानवीय गलती से यह हो गया है, इसके बदले बच्चों को बोनस अंक दे दिए जाएंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News