MP में तेज बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, 14 की मौत, फसलों को भारी नुकसान, गिरे पेड़

weather-storm-rain-and-hail-and-14-people-died--in-madhya-pradesh-

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। सोमवार को जहां हल्की बारिश हुई और आंधी चली वही मंगलवार को बारिश कहर बनकर बरसी। इंदाैर, देवास, शाजापुर, सीहाेर, राजगढ़, गुना और विदिशा में आंधी के बाद गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई।  कई जिलों में पेड़ गिर गए, सड़कों पर पानी भर गया, गोदामों में रखा अनाज भीग गया, फसलों को नुकसान पहुंचा, वही बिजली गिरने से 14  लोगों की मौत हो गई।माैसम विभाग की माने तो प्रदेश में दो दिन आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। 

दरअसल, मंगलवार को प्रदेशभर में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान कई जिलों में ओले भी जमकर गिरे।एक तरफ तेज बारिश से जगह-जगह मंडियों में खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल गेहूं और लहसुन भीग गया।वही आंधी से कई जिलों में मकानों की चद्दर और दुकानों के बोर्ड भी उड़ गए। इसके अलावा सीहोर जिले के आष्टा में जहां चलती बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वही इंदौर जिले के हातोद में एक ही परिवार के तीन लोगों पर आकाशीय बिजील गिर गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News