एग्जिट पोल पर कांग्रेस विधायक का ट्वीट, शेयर मार्केट और सट्टा बाजार से वसूला बीजेपी ने चुनाव खर्च!

Congress-MLA-Kunal-Chaudhary-tweeted-on-exit-poll-

भोपाल। मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शाजापुर जिले के कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने एग्जिट पोल को लेकर तंज कसा है। कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने एग्जिट पोल के बारे में दो ट्वीट किए हैं। ट्वीट के आधार पर उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा है। कुणाल चौधरी ने इन अनुमानों को सट्टेबाजों की साजिश बताया है और गुजरात के सट्टेबाजों को इसमें शामिल बताया है। 

 एग्जिट पोल को लेकर विधायक कुणाल चौधरी ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि “बचपन में हमें वर्ग पहेली दी जाती थी की कहीं से भी जोड़ो कुल जोड़ 100 आए.. लेकिन अब सर्वे एजेंसियों को भी भाजपा की तरफ से वर्ग पहेली दी गई थी कि कहीं से भी सीट जोड़ो कुल मिलाकर 300 आनी चाहिए इसीलिए हर राज्य के अलग-अलग आंकड़े के बाद भी कुल जोड़ 300 ही पाएंगे.”


About Author
Avatar

Mp Breaking News