कल्पना परुलेकर का कांग्रेस से निलंबन समाप्त
उज्जैन ।
चुनावी साल में प्रदेश कांग्रेस से निलंबित हुए नेताओं की घर वापसी का दौर शुरू हो गया है| कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन नेताओं को वापस लाने के प्रयास तेज हो गए हैं, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी यह जिन्हे पार्टी से निलंबित कर दिया गया था| इसी क्रम में महिदपुर की पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर की भी घर वापसी हो गई है| कल्पना परुलेकर का निलंबन समाप्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उनके निवास पर दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कल्पना को पार्टी से निलंबित किया गया था। निलंबन समाप्त होने पर कल्पना परुलेकर ने खुशी जाहिर की है और कहा कि वह कांग्रेस में फिर से शामिल हुई है।निलंबन के बाद कल्पना ने कांग्रेस छोड आप पार्टी की सदस्यता ली थी ,लेकिन अब वो फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई है।
"To get the latest news update download tha app"