दुष्कर्म और हत्या केस : मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले पूर्व सीएम शिवराज

Avatar
Published on -

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी के मनुआभान की टेकरी इलाके में आठ माह पूर्व 12 साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया, पैदल मार्च भी निकाला| मामले में 8 महीने बाद भी पुलिस को डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली।  फास्ट ट्रैक कोर्ट की वजाय केस को सामान्य कोर्ट में चलाया जा रहा है। इसको पूर्व सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की| मुलाकात को लेकर शिवराज ने कहा सीएम ने आश्वासन दिया है, केस को फ़ास्ट ट्रैक में लाने के लिए सरकार ने अपनी सहमति दी है, वहीं डीएनए रिपोर्ट जल्दी आए , इसका फॉलोअप भी लिया जाएगा| मुलाकात अच्छी रही, अब देखना होगा काम कैसा होता है| 

धरना स्थल रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा नेताओं, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची। इस दौरान पीड़िता की मां ने रोते हुए अपनी पीड़ा सुनाई तो मंच पर उपस्थित सभी की आँखें नम हो गई| उन्होंने कहा कि मैं 8 महीने से न्याय के लिए भटक रही हूं, मुझे कब न्याय मिलेगा कुछ पता नहीं है। डीएनए रिपोर्ट के लिए क्या 8 महीने कम होते हैं। मेरी बेटी के साथ दिन के उजाले में दरिंदों ने दुष्कर्म किया। कितनी हिम्मत होती है उन दरिंदों में जो उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। हम बेटी को न्याय दिलाने के लिए आठ महीने से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हमें टरकाया जा रहा है। पुलिस वाले कभी कहते हैं, सागर से आएगी। फिर कहते हैं हैदराबाद से आनी है। कभी कहते हैं दिल्ली से नहीं आई। इतना कहते ही बच्ची का मां फूटफूटकर रोने लगी। उन्हें  मौजूद कुछ महिलाओं ने चुप कराया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News