सराहनीय पहल : MP की यह यूनिवर्सिटी शहीदों के बच्चों को देगी मुफ्त शिक्षा और एडमिशन में छूट

This-university-will-give-free-education-and-50-per-discount-in-admission-to-children-of-martyrs-in-mp

इंदौर।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। केन्द्र की मोदी सरकार भी एक के बाद एक एक्शन ले रही है।हर राज्य अपने तरफ से आर्थिक सहायता में भी जुटा हुआ है और पाकिस्तान को मिलने वाली मदद वापस ले रहा है। एमपी में भी जवानों की शहादद को लेकर लोग सहायता के लिए आगे आ रहे है। इसी बीच इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने भी फैसला लिया है कि वह शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाएगा। विश्वविद्यालय के इस फैसला का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News