बीजेपी के 16 सांसदों के कट सकते हैं टिकट, छत्तीसगढ़ के फैसले से हड़कंप

bjp-16-MPs-tickets-may-be-cut-in-madhya-padesh-

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा हाईकमान ने पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण के मतदान वाले राज्यों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान भी शामिल हैं। भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ की पहली सूची में नए चेहरों को मौका दिया है। शेष सीटों पर भी नए चेहरों को उतारने की अटकलें है। हाईकमान के इस फैसले से मप्र के भाजपा सांसदों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि हाईकमान करीब 16 मौजूदा सांसदों के टिकट काटने के पक्ष में है। भाजपा हाईकमान विधानसभा चुनाव की हार की समीक्षा के बाद मप्र के लिए यह फैसला लेने जा रहा है। 

जिन सांसदों के टिकट कटना है। पार्टी ने उनकी परफॉर्मेस, क्षेत्रीय एवं जातिगत समीकरणों को आधार बनाया है। जल्द ही मप्र के लिए प्रत्याशी की पहली सूची जारी हो सकती है। मप्र में लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह की ओर से पिछले हफ्ते हाईकमान को मौजूदा सांसदों से जुड़ी रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें उन्होंने करीब एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर चेहरा बदलने की सिफारिश की। हालांकि उन्होंने रिपोर्ट में संभावित दावेदारों के नाम नहीं भेजे। हाईकमान की ओर से कहा गया है कि जिन सीटों पर टिकट काटा जाना है,उन सीटों पर दावेदारों के नाम तय करें। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News