Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

विधानसभा में उठा सवर्ण आरक्षण का मुद्दा, सीएम ने दिया यह जवाब

मप्र विधानसभा

भोपाल। आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बीजेपी ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक आधार पर दस प्रतिशत आरक्षण को लागु किए जाने की माँग की। विपक्ष ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान संशोधन के जरिए गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की है। कई राज्य से इसे लागू कर चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि  वह इसके लिए समित बनाएगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लेगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मुझे दुख है कि ये सरकर सामान्य वर्ग को उनका आरक्षण नहीं दे रही है। इसके बाद पक्ष विपक्ष में जमकर नोंकझोंक हुई और हंगामा हुआ।

दरअसल, आज सदन की शुरुआत से ही हंगामेदार रही | विपक्ष ने शून्यकाल के दौरान सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा उठाया और जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सवर्णों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर स्थगन ध्यानाकर्षण हो प्रश्न लगाए गए हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे इस आरक्षण को मध्य प्रदेश में लागू करें | सरकार की ओर से अभी जो जवाब दिया गया है, उसमें कहा जा रहा है कि मामला विचाराधीन है जब सब स्थिति स्पष्ट है तो इसे लागू कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री जी इसका आपको राजनीतिक लाभ भी मिलेगा।

About Author
Avatar

Mp Breaking News