मप्र में ‘पबजी’ पर बैन की तैयारी, नशे की तरह बच्चों को लग रही गेम की लत

government-will-ban-on-'Pabji'-game-in-Madhya-pradesh-

भोपाल। जानलेवा बन चुके ब्लू व्हेल गेम के बाद अब इंटरनेट पर लोकप्रिय हो चुके पबजी (PUBG) गेम पर मध्य प्रदेश में बैन लगाने की तैयारी है| प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है| मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसी स्तिथि में सरकार इस गेम को बैन कर सकती है| प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यह जानकारी दी है। भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने इसकी मांग की थी। मप्र सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी।

मध्य प्रदेश विधानसभा में पबजी को बैन करने का मुद्दा उठा |  बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने सदन में पबजी बैन करने का मामला उठाया | विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान उन्होंने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि पबजी गैम से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है| बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि पबजी गेम से बच्चों का आधुनिक हथियारों से परिचय हो रहा है. और उनमें नकारात्मकता का भाव उत्पन्न हो रहा है. इसके बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने मामले पर जवाब देते हुए कहा कि गेम को लेकर जानकारी मंगाई गई है. जल्द ही एमपी में गेम को बैन करने का निर्णय लिया जाएगा|


About Author
Avatar

Mp Breaking News