विधानसभा में आज पेश होगा लेखानुदान, सदन में गूंजेगा मंदसौर गोलीकांड

madhya-pradesh-budget-2019-will-be-present-today-by-kamalnath-government

भोपाल। कमलनाथ सरकार बुधवार को विधानसभा में गले चार महीने का खर्च चलाने के लिए लेखानुदान पेश करेगी| लोकसभा चुनाव की वजह से राज्य सरकार वार्षिक बजट पेश नहीं कर रही है। इस कारण लेखानुदान लाया जा रहा है। वित्त मंत्री तरुण भनोत एक अप्रैल से 31 जुलाई 2019 तक खर्च चलाने के लिए 77 हजार 186 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। वहीं, चालू वित्तीय वर्ष की बची हुई अवधि के लिए 72 करोड़ रुपए से ज्यादा का तृतीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत होगा। 

बजट में लोकसभा चुनाव की झलक दिखेगी| प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स का बोझ नहीं डाला जायेगा| इसके अलावा आधार विधेयक, पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम और नगर पालिका संशोधन विधेयक रखे जाएंगे| 18 फरवरी से शुरू हुए विधानसभा सत्र में बुधवार को पहले दिन शासकीय काम हुआ। सोमवार को निधन उल्लेख के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी। अब सत्र के दो दिन ही बाकी हैं। इन दिनों में सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लेखानुदान और तृतीय अनुपूरक अनुमान पारित कराने की होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार बजट जुलाई में प्रस्तावित मानसून सत्र में लाएगी, लेकिन तब तक जरूरी खर्च चलाने के लिए 77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा।  इसके साथ ही वित्त मंत्री वर्ष 2004-05 में स्वीकृत बजट से 83 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च को नियमित करने के लिए प्रस्ताव रखेंगे। वहीं सदन में पक्ष विपक्ष के बीच भारी हं���ामा होने के आसार है| मंदसौर गोली कांड पर हंगामा हो सकता है| इसकी वजह सोमवार को सदन में कांग्रेस सरकार की और से दिया गया लिखति जवाब और फिर मंगलवार को सदन के बाहर दिए गए बयान है। इसके अलावा चित्रकूट में बच्चों के अपहरण का मामला भी सदन में उठ सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News