मोदी को रोकने बुआ-बबुआ साथ-साथ

mayawati-and-akhilesh-yadav-to-announce-sp-bsp-alliance-for-loksabha-election

लखनऊ

लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा ने बड़ा फैसला लेते हुए गठबंधन का ऐलान किया है। शनिवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी घोषणा की। गठबंधन के बाद दोनों दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।वही रायबरेली और अमेठी की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है, हालांकि उन्होंने इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नही किया । विधानसभा चुनाव के दौरान 3 राज्यों में समर्थन देने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल हो सकता है, लेकिन ऐसा नही हुआ।मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ समारोह में बड़ी तादाद में विपक्ष के शामिल होने के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस लोकसभा में बसपा-सपा के साथ मिलकर चुनाव ल़ड सकती है, लेकिन इस ऐलान के बाद स्थिति साफ हो गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News