क्या सालों बाद एमपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर कब्जा कर पाएगी कांग्रेस या BJP फिर देगी टक्कर

ok-sabha-election-2019-madhya-pradesh-politics-khajuraho-constituency

भोपाल।

विधानसभा में जीत के बाद कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 24  सीटों पर है।ऐसे में कांग्रेस की नजर उन सीटों पर है जिन पर सालों पहले कांग्रेस का ही कब्जा हुआ करता था , लेकिन बीजेपी हथियाने में कामयाब हुई। इनमें से एक सीट खजुराहो लोकसभा सीट है जिस पर सालों पहले कांग्रेस का कब्जा रहा था, लेकिन उमा भारती के राजनीति में एंट्री के बाद यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी। भारती ने यहां से चार चुनाव जीते है।वर्तमान में नागेंद्र सिंह यहां के सांसद थे लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने उनको मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की, जिसके बाद ये सीट रिक्त हो गई है और उमा भारती भी यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस की नजर इस सीट पर है।चुंकी हाल ही में बीजेपी से बागी होकर बुदेंलखंड के कद्दावर नेता कुसमारिया कांग्रेस में शामिल हो गए है।उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस इस मौका का फायदा उठाकर कुसमारिया को यहां से मैदान में उतार सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News