एमपी में पेट्रोल डीजल के दामों ने लगाई आग, तोड़े सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से देश के कई शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में
आग लगी है। सोमवार को डीजल के दाम के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में
डीजल की कीमत 69.46 रुपए प्रति लीटर है। रविवार को एक लीटर के दाम 69.32 रुपए थे। वहीं, भोपाल में डीजल का रेट
73.17 पैसे प्रति लीटर है। दिल्ली के मुकाबले भोपाल में डीजल करीब 4 रुपए महंगा
है।
उधर, पेट्रोल पर सोमवार को 13 से 14
पैसे तक बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में पेट्रोल 77.91 रुपए और मुंबई में 85.33 रुपए हो गया। कीमतों में लगातार दूसरे
दिन इजाफा किया गया।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.78
रुपये प्रति लीटर हो गई है और मुंबई में पेट्रोल 85.20 रुपये/लीटर की दर से मिल रहा
है। चेन्नै और कोलकाता में भी पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हो गई है। जून के बाद ये कीमतें
सबसे ज्यादा हैं।
"To get the latest news update download tha app"