मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Avatar
Published on -
In-the-Chief-Minister's-home-area--the-farmer-suicides-himself-by-hanging

छिंदवाड़ा। चुनाव में किसानों के मुद्दों पर जमकर सियासत होती है, लेकिन प्रदेश में किसान आत्महत्याओं का मामले थम नहीं रहे हैं| अब मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने ख़ुदकुशी कर ली| जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेघासिवनी में किसान ने खेत पर फांसी लगा ली, बताया जा रहा है कि किसान कर्ज न चुका पाने से परेशान था| बेटी की शादी के लिए उसने कर्ज लिया था| 

जानकारी के मुताबिक जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के मेघास्विनी गांव के रहने वाले अकरू उइके (55) पुत्र मारू उइके का शव गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उसी के खेत में फांसी पर लटका मिला। मृतक की पत्नी सकलबाती ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए एक जमींदार से 9000 रुपये का उधार लिया था और वह उसे चुका नहीं पा रहा था। बीते 4 सालों से फसल भी खराब हो रही है। अकरू इस बात से कई हफ्तों से परेशान चल रहा था। मृतक के बेटे कमलेश उइके ने बताया कि वे दो भाई और तीन बहनें है। और बहन की शादी के लिए करीब 4 साल पहले पिता अकरू ने छिंदवाड़ा निवासी कबीर पटेल से 9 हजार रुपए उधार लिए थे|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News