नाथ का दावा- ’22 से ज्यादा सीटे जीतेंगे, दिग्विजय सबसे कठिन सीट से चुनाव लड़ें’

Kamal-Nath-says-Congress-will-more-than-22-seats-in-Madhya-Pradesh

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक हलचल तेज हो चली है।कांग्रेस में जबरदस्त टिकटों को लेकर मंथन किया जा रहा है, हालांकि छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इस बात का अंदाजा नकुलनाथ की छिंदवाड़ा में बढ़ती सक्रियता से ही लगाया जा सकता है। शुक्रवार को कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ अपने बेटे के लिए वोट की अपील लेकर जनता के बीच पहुंची थी अब मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे है और वे नकुलनाथ के साथ सभाएं करेंगें। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश में 22 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया| 

दौरे से पहले कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से टिकटों, कर्जमाफी और कांग्रेस नेता की मौत को लेकर चर्चा की। कमलनाथ ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी और बैठकें होनी हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर सिर्फ बुनियादी तौर चर्चा हुई है।प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची अगले तीन-चार दिन में तय होने की संभावना है, अभी चर्चाएं चल रही हैं। नाथ ने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में कांग्रेस मध्यप्रदेश में 22 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। वहीं कर्जमाफी को लेकर उठ रहे सवाल पर नाथ ने कहा कि भाजपा ऋण माफी को लेकर जनता को बरगला रही है। आचार संहिता से पहले 60 दिन में प्रदेश के 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। इस बार के खुद किसान गवाह है। आचार संहिता के कारण काम रोका गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के 50 लाख किसान गवाह होंगे कि उनका ऋण माफ हो चुका है। कांग्रेस अपने हर वादे को पूरा करेगी, आचार  संहिता के बाद हर हाल में किसानों की कर्जमाफी होगी।कांग्रेस की नीति और नीयत साफ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News