भाजपा में जिलाध्यक्षों के नाम पर खींचतान जारी, आज हो सकता है नामों का ऐलान

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया में जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर जबर्दस्त खींचतान चल रही है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार आधे से ज्यादा जिलों में अभी तक जिलाध्यक्ष के नाम पर एक राय नहीं बन पाई है। हालांकि आज शाम तक कुछ जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने 30 नवंबर को सभी जिलों में चुनाव प्रभारियों की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की खानापूर्ति कराई। इसके बाद दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद करके चुनाव प्रभारियों ने प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिए हैं। जहां नामों पर मंथन चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानुपर, रीवा, होशंगाबाद, विदिशा, शिवपुरी, गुना, मुरैना, जबलपुर, सतना, सीधी, शहडोल, हरदा, सागर, छतरपुर में जिलाध्यक्ष के लिए सबसे ज्यादा खींचतान चल रही है। बड़े नेताओं ने भी जिलाध्यक्षों के लिए दखल देना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि अभी तक किसी भी जिलाध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। 

उम्र एवं जाति को लेकर आपत्ति


About Author
Avatar

Mp Breaking News