500 पुलिसकर्मियों के साथ कलेक्टर, एसपी सड़क पर, भयमुक्त होकर मतदान की अपील

-Collector

ग्वालियर ।  लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लोग 12 मई को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचे और निर्भीक होकर मतदान करें इसके लिए कलेक्टर एवं एसपी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और करीब 500 पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। 

जिला प्रशासन ने जिले में निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। ग्वालियर जिले में मतदान के लिए उपलब्ध बल के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय सहित फ्लैग मार्च किया गया। गुरूवार को देर शाम कुम्हरपुरा से मुरार तक फ्लैग मार्च निकाला गया।  500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में केन्द्रीय पुलिस बल एवं जिला पुलिस बल के जवान और अधिकारी शामिल हुए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News