Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

डॉक्टरों का गुस्सा, ‘अब कमिश्नर-कलेक्टर को नहीं कहेंगे ‘सर’, इलाज के लिए नहीं जायेंगे घर’

ग्वालियर। जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रशासकीय अधिकारियों के बढ़ते दखल से ग्वालियर जिले के डॉक्टर्स में गुस्सा है । जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनके बहिष्कार का एलान किया है। एक बैठक कर सरकारी और निजी संस्थानों के डॉक्टर्स ने निर्णय लिया है कि भविष्य में वे किसी भी आयोजन में प्रशासकीय अधिकारी को अतिथि की हैसियत से नहीं बुलायेंगे और ना ही उनके बुलावे पर उनके घर जाकर उनका या उनके परिजन का इलाज नहीं करेंगे। 

पिछले कुछ महीनों से प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जैसे संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम आदि  लगातार सरकारी और प्राइवेट  अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। और अपने तरीके से दिशा निर्देश दे रहे हैं।  डॉक्टर्स इसे उनकी दखलंदाजी बता रहे हैं। इए रोकने के लिए डॉक्टर्स एकजुट हो गए हैं इसे लेकर बुधवार को ग्वालियर रीजन डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, एवं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य एवं अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए। उक्त बैठक का उद्देश्य


About Author
Avatar

Mp Breaking News