FSL अधिकारी के घर हुई चोरी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

-FSL-officer's-house-stolen-four-accused-arrested

ग्वालियर । जिले की विश्व विद्यालय थाना पुलिस ने होली के दौरान पुलिस के FSL अधिकारी के घर हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है । पुलिस ने चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद किया है। 

विश्व विद्यालय टी आई यदुवीर सिंह तोमर के मुताबिक सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित शारदा विहार कॉलोनी में रहने वाले पुलिस के FSL अधिकारी डॉ. मनीष पांडे के घर होली के दरमियान चोरी हुई थी। डॉ.मनीष श्योपुर में पदस्थ हैं उनकी पत्नी RAFSL  ग्वालियर में वैज्ञानिक अधिकारी हैं। होली के कारण 20 मार्च से घर खाली था। सभी लोग होली मनाने पुश्तैनी घर विनय नगर चले गए थे। जब वे होली के बाद घर लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । डॉ. मनीष भी श्योपुर से ग्वालियर आये। जब घर के CCTV फुटेज चैक किये गए तो उसमें एक नाबालिग के साथ दो अन्य चोर इत्मिनान के साथ घर की तलाशी लेते दिखाई दिए। इस दौरान चोरों ने किचिन में रखे फ्रिज में रखी खाने की चीजों का भी आनंद लिया और अलमारी आदि तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर,चांदी के बर्तन, म्यूजिक सिस्टम,LED टीवी आदि लेकर फरार हो गए। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तलाशी शुरू की तो आज CCTV में दिखे चोरों के महलगांव कब्रिस्तान के पास देखे जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी। टी आई श्री तोमर ने तत्काल टीम बनाकर बदमाशों की घेराबंदी की। तो चार चोर कल्लू उर्फ़ हनीफ,आदिल खान, राहुल खटीक और अख्तर खान पकड़ में आये। इनमें से एक नाबालिग है। पूछ ताछ में चारों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर,चांदी के बर्तन,LED टीवी,म्यूजिक सिस्टम सहित कुल एक लाख 20 हजार का सामान बरामद कर लिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News