मिलावटखोरों को स्वाथ्य मंत्री की दो टूक, ‘मिलावट छोड़ो वर्ना सलाखों के पीछे जाओ’

ग्वालियर। मिलावटखोरों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ने वाले स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मिलावटखोरों से दो टूक कहा कि या तो वे मिलावट छोड़ दे या जेल जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के मामले में हम देश में अव्वल हैं। हमने जो कार्रवाई की है वो एमपी के इतिहास में अबतक नहीं हुई। 

खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला  के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करने ग्वालियर आये स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि मिलावट खोरों को छोड़ा नहीं जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक  31 मामले रासुका में और 96 एफआईआर हुई है और ग्वालियर में  जिलाबदर की कर्रवाई हमने की है ।मिलावटखोरों को स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी कि मिलावट करने वाले मध्यप्रदेश छोड़ दे वरना जेल की हवा खाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि इस डर से बहुत से मिलावटखोरों ने मध्यप्रदेश ही छोड़ दिया है। हम अब किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News