प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर कमिश्नर व आईजी ने ली बैठक

-In-the-wake-of-Prime-Minister's-visit

ग्वालियर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 फरवरी को प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा (ट्रांजिट विजिट) के दौरान सभी अधिकारी पूरी गंभीरता और मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप सत्कार की सभी व्यवस्थाएं की जाएं। साथ ही सुरक्षा के एक भी बिंदु के साथ समझौता न हो। यह निर्देश संभाग आयुक्त बी एम शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर बुलाई गई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। 

गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक एके पाण्डेय, कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. भरत जैन, जेएएच के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा, एडीएम  संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय, एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12:05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से यहाँ महाराजपुरा स्थित वायुसेना के विमानतल पर पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री यहाँ से थोड़ी देर बाद हैलीकॉप्टर द्वारा झाँसी के लिए प्रस्थान करेंगे। झाँसी के बाद होशंगाबाद (इटारसी) में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री सायंकाल 6 बजे भोपाल विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा कि मौसम ठीक न होने पर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा भी झाँसी जा सकते हैं। इसलिए झाँसी सड़क मार्ग की जरूरत के मुताबिक मरम्मत कराएं। साथ ही सड़क मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह ने हिदायत दी कि प्रधानमंत्री के वापस रवाना होने तक सभी पुलिसबल अपनी ड्यूटी स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा के मद्देनजर जेएएच और बिरला हॉस्पिटल में विशेष वार्ड निर्धारित कर वहाँ पुख्ता चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत भी संभागीय कमिश्नर ने दी। कलेक्टर भरत यादव ने बैठक में जानकारी दी कि वायुसेना के विमानतल पर पीएमओ द्वारा अनुमोदित सूची में शामिल व्यक्तियों को ही प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति होगी। वायुसेना विमानतल पर ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। इसके बगैर किसी को भी वहाँ जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News