मोबाइल खो जाने पर पुलिस करेगी आपकी मदद, 47 मोबाइल ढूंढ कर ग्राहकों को लौटाए

-Police-will-help-you-in-lose-mobile

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने मोबाइल खो जाने से होने वाली लोगों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए इसकी खोजबीन की और सायबर सेल ने पिछले एक महीने में गुम हुए 47 मोबाइल खोज लिए। एसपी ने इनके असली मालिक को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। खोजे गए मोबाइल फोन्स की कीमत 5 लाख 64 हजार 584 रुपए है।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मोबाइल गिरने और खोने से परेशान होने वाले लोगों की तकलीफ और बढ़ते आवेदनों की संख्या को देखते हुए सायबर सेल को इन मोबाइल फोन को ट्रेस करने के निर्देश दिए थे। सायबर सेल की टीम ने लगातार प्रयास कर पिछले एक महीने में गुम हुए 47 मोबाइल फोन खोज निकाले । इन मोबाइल फोन्स की कीमत 5 लाख 64 हजार 584 रुपए है। एसपी ने इन मोबाइल के असली मालिक को बुलाकर उन्हें वापस कर दिया। एसपी भसीन ने कहा कि बहुत से लोगों के मोबाइल कहीं गिर जाते हैं या वो कहीं खो जाते है इनमें से कुछ लोग शिकायत करते और कुछ लोग नहीं इसलिए ऐसे लोगों के लिए उन्होंने अब एक नई व्यवस्था एकल खिड़की के नाम से शुरू की है। जिसपर आपका फोन गुम हो जाने पर पूरे कागजों के साथ शिकायती आवेदन दिया जा सकता है इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं लावारिस फोन मिले तो वे उसे सायबर सेल में बनाई गई एकल खिड़की पर जमा कर सकते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News