पानी की किल्लत से हाहाकार, मंत्री के क्षेत्र में ही ना नल आ रहे ना टैंकर 

-Water-trouble-as-soon-as-heat-starts

ग्वालियर ।  शहर के लोगों को रोज पानी देने के नगर निगम के दावों की हवा निकल गई है ।  अप्रैल में ही लोग पानी के लिए परेशान होने लगे हैं । कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां करीब डेढ़ महीने से नलों में पानी नहीं आया, शिकायतों के बावजूद  दो तीन टैंकर ही पहुंच रहे हैं और परेशान लोगों को बहुत दूर दूर से पानी भरना पड़ रहा है।

ग्वालियर शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां गर्मियों में पानी की समस्या बहुत विकराल रूप ले लेती है। इसमें ग्वालियर विधानसभा और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के मोहल्ले प्रमुख रूप से शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि इन परिस्थितियों से नगर निगम के अधिकारी परिचित नहीं है बावजूद इसके निगम के अधिकारी कागजों पर तो प्लानिंग के बहुत घोड़े दौड़ाते हैं लेकिन जब गर्मी आती है तो उनके दावों की हवा निकल जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है। अभी आधा अप्रैल ही निकला है और लोग अभी से ही पानी के लिए हाहाकार करने लगे हैं। सबसे बुरी स्थिति प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की है। उपनगर ग्वालियर के नाम से पहचाने वाले इस क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ला , नूरगंज, रमटापुरा में करीब डेढ़ महीनों से  नलों में पानी ही नहीं आया और इन क्षेत्रों में रहने वाले करीब  30 हजार लोग पानी के लिए परेशान हैं वे 500 -600 मीटर दूर से पानी लेकर आ रहे हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News