जेएएच जाने से पहले पता कर लें, कहीं डॉक्टर छुट्टी पर तो नहीं

Before-going-to-jairog-hospital-find-out-if-the-doctor-is-on-holiday

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह के अस्पतालों में पदस्थ अधिकांश डॉक्टर्स 1 जून के बाद छुट्टी पर जाने वाले हैं। जिसका असर व्यवस्थाओं पर पड़ना तय है। इसलिए इलाज कराने जा रहे मरीज या उसके परिजन को पहले ये पता करना होगा कि वे जिस डॉक्टर से इलाज कराने जा रहे हैं वो कहीं छुट्टी पर तो नहीं है।

दरअसल जीआर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर्स रोस्टर के तहत समर विकेशन पर जाते हैं। इस बार पहले चरण में 1 जून से 15 जून के बीच 33 से अधिक डॉक्टर्स छुट्टी पर रहेंगे। नियम के तहत चिकित्सा शिक्षकों को 15 से 30 दिन का अवकाश मिलता है। लेकिन किसी विभाग में 50 प्रतिशत से अधिक चिकित्सा शिक्षक एक साथ अवकाश पर नहीं जा सकते। चूँकि इस बार लोकसभा चुनाव के चलते मई में आचार संहिता प्रभावी थी जिसकारण चिकित्सा शिक्षको को अवकाश नहीं दिया गया। अब चूँकि आचार संहिता ख़त्म हो गई है इसलिए डॉक्टर्स जून में  अवकाश पर जायेंगे। इसके लिए डॉक्टर्स ने अपने विभागाध्यक्ष को छुट्टी की एप्लीकेशन दे दी है। एप्लीकेशन के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार जून के पहले पखवाड़े में सभी विभागों से 30 से 40 प्रतिशत डॉक्टर्स छुट्टी पर रहेंगे। बहरहाल डॉक्टर्स का नियमानुसार छुट्टी पर जाना अनुचित नहीं कहा जा सकता लेकिन गर्मियों में बीमारियों का प्रभाव अधिक रहता है और डॉक्टर्स की कम संख्या का असर मरीजों पर पड़ेगा और वे परेशान भी होंगे। अब देखना ये होगा कि जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन इसे कैसे मैनेज करता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News