मतदाता का नाम ना होने पर भड़के पार्षद, बीएलओ पर लगाए पैसे लेकर नाम जोड़ने के आरोप

Councilor-angry-after-not-found-name-of-voter-name-

ग्वालियर । जिले के मुरार स्थित एक मतदान केंद्र पर आज उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब सतदाता सूची में नाम नहीं होने पर मतदाता भड़क गए… उन्होंने स्थानीय पार्षद को बुलवा लिया जिसके बाद बीएलओ और पार्षद के बीच सबके सामने मुंहवाद हो गया. पार्षद ने बीएलओ पर पैसे लेकर नाम जोड़ने के गंभीर आरोप लगा दिए|  

दरअसल मुरार बारादरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह से सतदान की प्रक्रिया चल रही थी..तभी कुछ मतदाता ऐसे पहुंचे जिनके पास वोटर कार्ड तो था लेकिन मतदाता सूची से नाम गायब था|  मतदाता जितेंद्र ने जब उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर बैठे बीएलओ पीडी धानुक से नाम नहीं होने का कारण पूछा तो वहां विवाद की स्थिति बन गई| सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा पार्षद बृजेश गुप्ता  वहां पहुंच गए| उन्होंने भी मतदाताओँ की बात का समर्थन करते हुए बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाए| पार्षद गुप्ता ने बीएलओ धानुक की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने उसी के नाम मतदाता सूची में जोड़े हैं जिन्होंने इन्हें पैसे दिए हैं| हालांकि बीएलओ धानुक ने पार्षद के आरोपों को नकार दिया| उन्होंने दावा किया कि जो लोग मौके पर मिले उन सभी के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News