खाद्य मंत्री तोमर ने वेयर हाउस पर रात को मारा छापा, दो ट्रक चने से भरे मिले, जांच के आदेश

Food-Minister-Tomar-raided-the-Ware-house-on-night

ग्वालियर । राशन की दुकानों से वितरित होने वाले खाद्यान्न की अफरा-तफरी करने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को रात को अचानक लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी पहुँचकर छापा मार कार्रवाई की । छापे के दौरान केन्द्रीय वेयर हाउस के बाहर दो ट्रक चने से भरे हुए खड़े पाए गए। दोनों ट्रकों में सामान किन दुकानों पर जा रहा है, इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों से ली। सामान की जानकारी सही रूप से न बताए जाने पर प्रकरण की विस्तृत जाँच करने के निर्देश एसडीएम सीबी प्रसाद को दिए गए। 

ट्रक संचालक से जब सामान के संबंध में जानकारी ली गई तो उसने बताया गया कि मालनपुर गोदाम से सामान लाया गया है और यह सामान शहर की उचित मूल्य दुकानों पर वितरण हेतु भेजा जायेगा। मंत्री श्री तोमर ने सामान लेकर मंडी आने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। वेयर हाउस पर कोई चौकीदार भी उपस्थित नहीं था।श्री तोमर ने  संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में विस्तृत चर्चा करने के बाद कह कि दोनों ट्रकों को प्रशासन अपनी कस्टडी में रखकर विस्तृत जाँच करे, उसके पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाए। मंत्री श्री तोमर ने वेयर हाउस एवं खाद्यान्न वितरण व्यवस्था से जुड़े हुए अधिकारियों से भी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने वेयर हाउस में उपलब्ध स्टॉक की भी जानकारी ली साथ ही सुरक्षा मानकों की भी जांच की। श्री तोमर को वहां आग लगने की स्थिति में उसपर काबू करने के लिए लगाई गई रेत की बाल्टियों में से अधिकांश खाली मिली जिसपर उन्होंने नाराजी जताई। और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News