अच्छी खबर: ग्वालियर रेलवे स्टेशन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

Good-News--Gwalior-Railway-Station-got-ISO-certificate

ग्वालियर।  देश के अच्छे, साफ सुथरे और ईको फ्रेंडली स्टेशनों में शामिल होने के लिए पिछले अरसे से ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रयास कर रहा है। हालाँकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन अभी ईको स्मार्ट नहीं बन सका है फिर भी उसे ISO सर्टिफिकेट अवार्ड हुआ है।

इंटरनेशनल एक्यूरेट सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा झाँसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन को ISO-14001 : 2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया  है। ग्वालियर, झाँसी मंडल का दूसरा स्टेशन है जिसको इस प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया है I हाल ही में झाँसी स्टेशन को भी ISO-14001 : 2015 से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है I गौरतलब है है इसी संस्था द्वारा पिछले 02 माह से ग्वालियर स्टेशन पर लगातार ऑडिट किया जा रहा था I ऑडिट के अंतर्गत यह भी सुनिश्चित किया गया कि नेशनल ग्रीन्स ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है I NGT द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कचरे को प्रथक करना, प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का संस्थापन, पर्याप्त डस्टबिन की उपलब्धता, रैग पिकिंग सिस्टम, CCTV का संस्थापन, पौधरोपण, स्टेशन परिसर में खुले में शौच पर रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान का आयोजन एवं RPF की मदद से सख्ती, गंदे पाने के उचित निस्तारण हेतु रीसाइक्लिंग प्लांट का संस्थापन आदि कार्य शामिल है I संस्था की ओर से यह प्रमाण पत्र रिज़र्व लाउन्ज में आयोजित समारोह के दौरान स्टेशन निदेशक दीपक चौबे उनकी टीम को दिया गया I  इस अवसर पर सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता संजीव चाबा, मंडल विद्युत अभियंता (TRD)  जनार्दन सिंह, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता सत्संगी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वाय के मीना सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I ISO टीम के लीड ऑडिटर अनुभव कौशिक के मुताबिक ग्वालियर रेलवे स्टेशन क9 ज8न मानकों के  आधार पर ISO प्रमाणपत्र दिया गया है उसे  रेलवे प्रबंधन को पूरा करना होगा। अभी दस्तावेजो के आधार पर प्रमाणपत्र दिया गया है । 6 महीने बाद रिव्यू किया जायेगा यदि मानक पूरे किये जायेंगे तो प्रमाणपत्र वापस भी हो सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News