government employees की खबरें

government employees

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार, सभी विभागाध्यक्षों, संभाग आयुक्तों, कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की निर्देश जारी किए गए है, इतना ही नहीं सैलरी से कटौती करने का भी आदेश जारी किया है।

government employees

Government Employees : जो कर्मचारी अधिकृत छुट्टी के बिना अपने काम पर नहीं आ रहे हैं, उन सभी पर ‘काम नहीं, वेतन नहीं’ लागू होगा।

employees news

Government employees : यह अवकाश उपार्जित अवकाश की तरह स्वीकृत किया जाएगा और इसी की तर्ज पर इसका खाता रखा जाएगा। मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश बाल्य देखभाल अवकाश में शामिल माने जाएंगे।

High court employees

MP High Court Decision : हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सजा मिलने के बाद भी रिटायर्ड अधिकारी की गेच्युटी व अवकाश की राशि रोकना गलत है, सजायाफ्ता कर्मचारी को भी ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश का अधिकार होगा।

employees news

Employee news : इसके तहत कर्मचारियों को अब अपनी और अपने परिजनों की नाम की संपत्तियों का सारी जानकारी ऑनलाइन एनईसी के मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन देनी होगी। 

Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लंबे संघर्ष के बावजूद अबतक कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है, ऐसे में कर्मचारी अब 2 जून को नांगल चौधरी से OPS संकल्प साइकिल यात्रा शुरू करेंगे जो 23 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगी।

Employees news

Employees Holiday : राज्य में अनुसूची-II प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के कारण दोनों दिवसों को प्रतिबंधित अवकाश (RH) रहेगा।

employees news

Employees News : नई पॉलिसी के तहत  10 साल में हर वर्ष 240 दिन काम किया होना जरूरी है। सरकारी छुट्टी इन दिनों में शामिल नहीं है लेकिन रिटायरमेंट  एज 58 वर्ष  होगी।

2000 Rupee Note Exchange,

Employee Salary Hike : कैबिनेट सचिव को स्टाफ साइड’ की राष्ट्रीय परिषद (JCM) द्वारा 18 माह के डीए एरियर के भुगतान के लिए लिखा है। वित्त मंत्रालय को भी प्रतिवेदन दिया है। इस बाबत केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला भी दे दिया है।

7th pay commission

Central Employee Salary Hike : यदि फिटमेंट फैक्टर में 3 फीसद की वृद्धि होती है तो न्यूनतम वेतन बढ़कर 21000 और 3.68 गुना  वृद्धि होती है तो बेसिक सैलरी बढ़कर 26000 रुपए हो सकती है।