अपने पुराने वैभव में लौटेगी मुरार नदी, विधायक ने किया निरीक्षण, रिंग रोड निर्माण के लिए दिये 25 लाख रुपये

Murar-nadi-ka-hoga-badlav

ग्वालियर।  मुरार क्षेत्र में बहने वाली ऐतिहासिक बेसली नदी जिसे मुरार नदी के नाम से जाना जाता है वो अब नाला बनकर रह गई है । क्षेत्र की सीवर लाइनों का गंदा पानी नदी में बह रहा है। इसके पुराने वैभव को फिर से लौटाने के आज विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुरार नदी का दौरा किया। 

 मुरार नदी को साफ़ सुथरा बनाने के लिए पहले भी कई बार प्रयास हुए लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। अब एक बार फिर इसके सौन्दर्यीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं  । नदी को सीवर लाईन के गंदे पानी से मुक्त करने तथा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु नदी पर रिंग रोड बनाने के उद्वेश्य से क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल ने आज हुरावली चौराहे से काल्पी ब्रिज नदी पुल तक 4 किलोमीटर का निरीक्षण किया  जिसमें जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे । इस निरीक्षण मुरार नदी के प्रस्तावित प्लान को मूर्त रूप देने के लिये उसकी भौगोलिक स्थिति एवं आने वाली परेशानियों का बारीकी से देखा और समझा गया।  इस दौरे में पाया गया कि प्रभावशाली लोगों ने मुरार नदी की भूमि पर होटल, खेल मैदान व्यवसायिक प्रोजेक्ट खड़े कर दिये हैं तथा नदी की भूमि पर कब्जा करने के लिये अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल खड़ी कर दी गई हैं। यहाँ तक कि काल्पी ब्रिज नदी पुल के नीचे पानी के बहाव वाले 6 गेट बन्द कर उस पर निर्माण कार्य कर लिया गया है । ये देख विधायक श्री गोयल ने नदी की जमीन पर प्रभावशाली लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने एवं अतिक्रमण कराने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पअधिकारियों को दिए ।  उन्होंने आज के दौरे में मुरार नदी पर रिंगरोड बनाने के कार्य को प्रारंभ करने के लिये अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है ।  निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ तय हुआ कि मुरार नदी का सौन्दर्यीकरण किया जाये। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News