राम मंदिर पर फैसले से पहले पुलिस का पूर्वाभ्यास, पुलिस ने की बलवा परेड

ग्वालियर। बहुप्रतीक्षित अयोध्या राम मंदिर पर फैसला आने में अब कुछ घंटे का ही समय बचा है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि शनिवार को सुबह 10:30 बजे इस पर फैसला आ जाएगा। उधर इस फैसले को देखते हुए देश प्रदेश में सतर्कता बढ़ गई है । ग्वालियर में भी पुलिस चौकन्नी है। लगातार पेट्रोलिंग की जा रही । अपराधी किस्म के लोगों को जिलाबदर किया जा रहा है। पुलिस ने आज देर शाम बलवा परेड का आयोजन किया । इस दौरान पुलिस ने दंगाइयों से निपटने और बचाव की सभी ड्रिल की।

ग्वालियर में एक खुले मैदान में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियो की मौजूदगी में पुलिस ने बलवा परेड आयोजित की। बलवाइयों को देखते हुए बार बार एनाउंसमेंट किया जा रहा था कि आप बलवे को रोक दे वरना आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच बलवाइयों  देखते ही देखते पथराव शुरू कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने पहले अश्रु गैस के गोले दागे लेकिन प्रदर्शन उग्र होते देखा गया तो पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई  में राइफल से गोलियां दागी गई । जिसमें एक बलवाई घायल हो गया जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल के लिए रवाना किया गया।  यहाँ हम। आपको बता दे कि पुलिस ने यहाँ इस रिहर्सल के लिए अपने ही दो ग्रुप बनाये थे जिसमें एक ग्रुप बलवाई था वही दूसरा ग्रुप पुलिस का था। पुलिस द्वारा यह रिहर्सल सुरक्षाबल को बलवा होने के दौरान किस तरह से लोगों को कंट्रोल करना है इसे  सिखाने के लिए किया गया। साथ ही पुलिस कितनी चुस्त है और अपने पास मौजूद संसाधनों का परिस्थितियों को देखते हुए किस तरह से उपयोग करना है यह सब बलवा रिहर्सल के माध्यम से पुलिस को अपडेट रखने के लिए किया गया। इस दौरान अश्रु गैस के गोले से लेकर बंदूक से सांकेतिक फायर भी किये गए । मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम किशोर कन्याल भी मौजूद रहे और पुलिस की इस रिहर्सल का मुआयना किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News