कांग्रेस के 55 साल और हमारे 15 साल तौल लीजिये किसने कितना दिया : मोदी

Prime-minister-in-gwalior-

ग्वालियर।  ग्वालियर में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस रही।  उन्होंने कमलनाथ,ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर जमकर हमले किये।  उन्होंने कहा  कि कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश की पहचान बीमारू राज्य की थी लेकिन अब ये बदल गई है।  उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के 55 साल और हमारी सरकार के 15 सालों की तुलना कर लीजिये किसने कितना दिया मालूम चल जायेगा।  

 ग्वालियर के मेला मैदान में लगभग चुनावी सभा में एक लाख की मौजूदगी में प्रधामनंत्री का स्वागत 200 कमल के फूलों से बनी माला से किया गया। सम्बोधन से पहले पधानमंत्री में मंच पर मौजूद ग्वालियर,दतिया,भिंड और मुरैना से आये 20 प्रत्याशियों का एक एक का परिचय कराया।  उसके बाद उन्होंने अपना सम्बोधन शुरू किया।  मध्यप्रदेश का नया मतलब बताते हुए मोदी ने कहा कि पहले एमपी मतलब बीमारू राज्य था और अब एमपी मतलब मैक्सिमम प्रोग्रेस। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया। हमारा नारा है विकास और उनका नारा है बंटवारा।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News