जमीन की रजिस्ट्री कराना उप पंजीयक को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 3 महिने की सजा

Sub-registrar-gets-heavy-registrar-of-land

डबरा। कपिल शर्मा।

बैरसिया तहसील के मनीखेड़ी गांव में स्टे के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री कराने पर उपपंजीयक प्रशांत साहू को कोर्ट ने तीन महीने की सजा सुनाई है। खरीदने और बेचने वाले को भी सजा हुई है। प्रकरण के मुताबिक गांव के हरीश सिंह के चार बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां और एक बेटा है। हरीश की मौत के बाद जमीन का बेटे के नाम पर नामांतरण हो गया। इस पर तीनों बेटियां कोर्ट चली गई। इस बीच बेटे की भी मौत हो गई। जमीन बेटे की पत्नि नीतू बाई के नाम पर हो गई, नीतू बाई जमीन को बेचना चाह रही थी इस पर बेटियों की याचिका पर कोर्ट ने 10 फरवरी 2013 को रोक लगा दी थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News