आधी रात जनता ने घेरा तो विधायक बोले-‘पीला पानी कमिश्नर को पिलाओ, अफसरों की बिजली काटो’

congress-mla-angry-after-public-surrounded-house-in-mid-night-

ग्वालियर। बिजली और पानी की समस्या से जूझ रही शहर की जनता के सब्र का बाँध अब टूटने लगा है। रोज रोज की बिजली कटौती और पीले पानी की सप्लाई से परेशान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की जनता ने आधी रात को विधायक का घर घेर लिया। परेशान जनता का साथ देते हुए विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि यदि अब पीला पानी आये तो कमिश्नर को पिलाओ और यदि बिजली जाये तो अधिकारी के घर की बिजली काट दो। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्रियों की फटकार के बाद भी ग्वालियर में बिजली की अघोषित कटौती थम नहीं रही है। साथ ही पिछले तीन चार महीने से शहर में जारी पीले और गंदे पानी की समस्या पर भी अफसर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। जिससे जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बीती रात भी यही हुआ। कई घंटों की बिजली गुल से परेशान जनता ने आधी रात के बाद ग्वालियर दक्षिण विधायक का घर घेर लिया । लोगों ने कहा कि घरों में पीला और बदबूदार पानी भी आ रहा है। जब लोगों ने विधायक का घेराव किया तो विधायक भी जनता के साथ हो लिए। उन्होंने जब जनता के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया तो कई जगह बिजली गायब मिली। विधायक पाठक ने मौके से ही बिजली कम्पनी और नगर निगम के अफसरों को फोन लगाये लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किये। जब जनता का गुस्सा फूटा तो विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि अब यदि पीला पानी आये तो कमिश्नर को पिलाओ और यदि बिजली जाती है सबसे पहले उस क्षेत्र के बिजली अधिकारी के घर का कनेक्शन काट दो। विधायक के इस बिगड़े बोल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News