कांग्रेस प्रत्याशी पर पूर्व पार्षद ने लगाये झूठी शिकायत के आरोप

congress-parshand-ne-lagaye-jhooti-shikayat-ke-arop

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल पर पूर्व पार्षद एवं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली विद्यादेवी कौरव ने झूठी शिकायत करने के आरोप लगाये है। दरअसल चुनाव आयोग की एसआईटी ने गत दिवस एक शिकायत के बाद विद्यादेवी के घर छापा मारा था लेकिन जांच टीम को वहां कुछ नहीं मिला था।

पत्रकारों से बात करते हुए विद्यादेवी ने कहा कि मैंने मुन्नालाल को चार चुनाव लड़वाए हैं और मैंने भी चार चुनाव लड़े है मुझे मालूम है आचार संहिता का पालन कैसे करते है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब जब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार के समर्थन में प्रचार करने लगी तो वे मेरी झूठी शिकायत चुनाव आयोग में कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया तो मैं अपने समर्थकों के साथ उनके पास गई थी लेकिन उनका व्यवहार बदला हुआ था।उसके बाद कई बार उनसे मिली लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा और मेरी टीम का अपमान किया। इसलिए मैंने कांग्रेस और  मुन्नालाल को छोड़ दिया। इसलिए वो मेरी झूठी शिकायत कर रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News