विधायक के सामने छलका कार्यकर्ताओं का दर्द, ‘हमारी सरकार में हमारी ही सुनवाई नहीं होती’

congress-workers-pain-out-infront-of-mla-in-gwalior-

ग्वालियर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओ में इस बात की नाराजी है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती। ग्वालियर में पार्टी विधायक के सामने कार्यकर्ताओं का दर्द छलका| उन्होंने एक स्वर में कहा कि हमारी कहीं सुनवाई नहीं होती, जनता के काम नहीं हो रहे हैं।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने लगभग आठ महीने हो गए हैं लेकिन अभी भी कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। सरकार में बैठे अफसरों को लेकर उनकी नाराजगी बनी ही रहती है। ग्वालियर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक मुन्नालाल गोयल के सामने अपनी व्यथा रखी और नाराजगी जताई। गांधी रोड सर्किट हाउस पर जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी सुनते नहीं हैं। हम छोटी छोटी समस्या को लेकर परेशान हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम जनता के सामने क्या मुंह लेकर जाएं, चुनाव में हमने बहुत भरोसा दिलाया था जनता को लेकिन अभी हमारी ही कोई नहीं सुन रहा । कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी। विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा अभी सरकारी अफसरों की मानसिकता बदली नहीं है। धीरे धीरे बदलाव हो रहा है । हालाँकि जिला अध्यक्ष और विधायक की बातों का कार्यकर्ताओं पर ज्यादा असर नहीं हुआ, उनकी नाराजगी बराबर बनी रही।


About Author
Avatar

Mp Breaking News