कंजरों के डेरों पर आबकारी विभाग की दबिश, 40 लाख की अवैध देसी शराब नष्ट की

Avatar
Published on -
excise-department-has-destroyed-40-lakh-illegal-country-liquor

ग्वालियर। आबकारी विभाग और जिला पुलिस बल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भितरवार में कंजरों के डेरों पर छापा मार कार्रवाई की गई। संयुक्त दल ने यहाँ 40 लाख की अवैध देसी शराब जब्त की और उसे नष्ट कर दिया।

जिला सहायक आबकारी अधिकारी सुनील भट्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि भितरवार क्षेत्र के गाँव चकमियांपुर गाँव मन रहने वाले कंजर भारी मात्रा में हाथ भट्टी और गुड़ लहान से अवैध देसी शराब बना रहे हैं। जिसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर भितरवार थाना स्टाफ को साथ लेकर गाँव में दबिश दी। टीम जब तक वहां पहुँचती तब तक शराब का निर्माण कर रहे आरोपी भाग गए। और हमेशा की तरह आबकारी विभाग और पुलिस को कोई हाथ नहीं लगा। संयुक्त टीम को यहाँ भारी मात्रा में भट्टियों पर बनती शराब मिली। पुलिस ने एक ही गाँव में तीन ठिकानों से 5000 लीटर हाथ भट्टी की शराब और 100000 लीटर गुड़ लहान बरामद किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब को नष्ट कर दिया। नष्ट की गई शराब की कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News