Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

रेलवे में नौकरी के लिए परीक्षा, मेडिकल और ट्रेनिंग कराई, बदमाशों ने ठग लिए 66 लाख रुपए

fraud-of-66-lakh-rupees-in-the-name-of-jobs-in-railway

ग्वालियर । बेरोजगारी के बढ़ते आलम ने युवाओं की सही और गलत के बीच के अंतर को देखने की शक्ति को छीन लिया है। जिसके कारण ठग उन्हें अपना शिकर बना रहे हैं और युवा अपने परिवार की गाढ़ी कमाई बदमाशों के हवाले कर रहे हैं। ठगी का एक ऐसा ही मामला ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया है जिसमें बदमाशों ने रेलवे में नौकरी देने का लालच देकर 11 बेरोजगारों से 66 लाख रुपए ठग लिए। 

कोलकाता निवासी विनोद यादव ने बेरोजगार युवकों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनके साथ ठगी करने का प्लान बनाया । उसके इस अपराध में साथ दिया मुरैना जिले के सबलगढ़ में कोचिंग चलाने वाले  रूपसिंह मीणा ने। पूरा मामला 2017 से लेकर अबतक का है। दरअसल सबलगढ़ निवासी शिवकुमार शर्मा 2017 में ग्वालियर के गेंडेवाली सड़क पर अपने दोस्तों धर्मेंद्र,प्रदीप,सलीम और विकास के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। एक दिन जब वो ग्वालियर आ रहा था तब उसे सबलगढ़ में कोचिंग चलाने वाले रूपसिंह मीणा ने फोन किया । मीणा ने उससे रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी लगवाने की बात कही और कहा कि पश्चिम बंगाल में उसकी सेटिंग है, शिवकुमार ने अपने साथियों को ये बात बताई। तो शिवकुमार और उसके साथी मीणा के झांसे में फंस गए। सौदा प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपए के हिसाब से तय हुआ। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News