हाईअलर्ट पर मप्र के यह जिले, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, धारा 144 लागू

high-alert-in-gwalior-chambal-on-2-april-dalit-andolan-

भोपाल। बीते साल 2 अप्रैल को हुई हिंसा और उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। आला अधिकारी किसी भी तरह की रिस्क नहीं ले रहे। जिले में कानून एवं शांति  बनाए रखने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। 1 अप्रैल सुबह 6 बजे से प्रभावशील धारा 144 तीन अप्रैल को रात 12 बजे तक प्रभावशील रहेगी। दलित आंदोलन की बरसी पर ग्वालियर-चंबल के तीन जिले भिंड, मुरैना और ग्वालियर को हाईअलर्ट पर रखा गया है। ग्वालियर में कल से धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा बंद हैं। वहीं भिंड मुरैना में कड़ी सुरक्षा की गई है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। 

ग्वालियर में 10 तो ऐसे संवेदनशील पॉइंट हैं, जहां पिछली बार सबसे अधिक उपद्रव हुआ था। इन पॉइंटों पर रविवार शाम से ही सीआरपीएफ और एसएएफ जवान तैनात हैं। संवेदनशील इलाकों में आज ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। राज्य शासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर में इंटरनेट सेवा बाधित करने की मंजूरी दी गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News