प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनेगा – प्रभारी मंत्री सिंघार

law-will-be-made-for-security-of-journalist-

ग्वालियर ।  प्रदेश के वन और ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करूंगा और जल्दी से जल्दी इस कानून को अमलीजामा पहनाया जाएगा। श्री सिंघार के प्रयासो से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक प्रवीण पाठक ने अपनी-अपनी विधायक निधि से ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में एक हॉल के निर्माण हेतु पाँच-पाँच लाख रूपये एवं नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने अपनी पार्षद निधि से 5 लाख रूपये देने की भी घोषणा की, कांग्रेस पार्षद राजेश भदौरिया (राजू) ने एक लाख रूपये अपनी पार्षद निधि से देने की घोषणा की। प्रभारी मंत्री  श्री सिंघार ने कहा कि मैं और मंत्री व विधायको से राशि दिलवाउगा ताकि ग्वालियर प्रेस क्लब का एक शानदार हॉल बने।

 श्री सिंघार रविवार को ग्वालियर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम विद्रोही ने की। स्वागत भाषण सचिव राजेश शर्मा ने एवं संचालन कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, अपर संचालक जी.एस. मौर्य मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News